अगामी चुनाव व्यवस्था को देखते हुये निगरानी बदमाश प्रकाश टंडन को जिला बदर करने के लिए भेजा गया प्रतिवेदन
जांजगीर चांपा / निगरानी बदमाश प्रकाश टण्डन पिता गुनाराम टण्डन 40 साल बोरसी थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ का निवासी है। जो थाना पामगढ़ का हिस्ट्रीशीटर (निगरानी बदमाश) है, जो वर्ष 2006 से लगातार आपराधिक प्रकरण मारपीट लड़ाई झगड़े एवं चोरी/नकबजनी, छेड़छाड़ के आपराधिक गतिविधि में लिप्त है, जिसके विरुद्ध थाना पामगढ़ में 09 अपराधिक प्रकरण तथा 08 प्रतिबंधक कार्यवाही के मामले दर्ज है। निगरानी बदमाश प्रकाश टंडन के विरूद्ध अलग अलग धाराओं के तहत् कुल 11 अपराधिक प्रकरण एवं 08 प्रकरणों की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही दर्ज है।
निगरानी बदमाश के विरूद्ध लगातार कार्यवाही के बावजूद भी उसके आपराधिक गतिविधियों मे कमी नहीं आयी है, एवं लगातार उक्त कृत्य किया जा रहा है जिससे क्षेत्र मे दहशत का माहौल एवं लोगो मे भय व्याप्त है। निगरानी बदमाश का जिला जांजगीर व सरहदी जिला सक्ती, रायगढ, बिलासपुर, कोरबा, बलौदा बजार जिलों से छ०ग० राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के तहत् जिला बदर की कार्यवाही करने हेतु प्रतिवेदन भेजा गया माननीय जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा।