National

Independence Day 2023: पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, देशवासियों को बधाई दी

आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है। आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश आजादी के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विट के जरिए देशवासियों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने देश के सीमावर्ती गांवों के लिए वायब्रंट विलेज कार्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि पहले सीमावर्ती गांव को देश का अंतिम गांव कहा जाता था, लेकिन हमने उस सोच को बदला है। उन्होंने कहा कि वो देश का अंतिम गांव नहीं बल्कि सीमा पर नज़र आने वाला देश का पहला गांव है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सूरज पूर्व में उगता है तो उस तरह के सीमावर्ती गांव में सूर्य की पहली किरण आती है। और जब सूरज ढलता है तो इस तरफ के गांव को उसकी अंतिम किरण का लाभ मिलता है।

Screenshot 20230815 175007 Chrome Console Crptech

प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सीमावर्ती गांवों के 600 प्रधान आज स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विशेष मेहमान के रूप में इसका हिस्सा बनने आए हैं। उन्होंने कहा कि ये विेशेष अतिथि पहली बार नए संकल्प और सामर्थ्य के साथ इतनी दूर आए हैं।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा, ‘पूर्वोत्तर में विशेषकर मणिपुर में, जो हिंसा का दौर चला कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले लाल किले से उनका आखिरी संबोधन है। मोदी ने जनता से कहा कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें