बॉलीवुड

Jackie Shroff : एक सवाल ने बदल दी जैकी श्रॉफ की किस्मत, बना दिया बॉलीवुड का ‘हीरो’

Bollywood : जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) बॉलीवुड के एक लोकप्रिय अभिनेता हैं। 80 और 90 के दशक में उनकी फिल्मों ने कई लोगों का दिल जीता। उन्होंने खुद को इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया। जैकी को रोमांटिक हीरो के तौर पर भी पसंद किया गया। काफी संघर्ष के बाद वह अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे।

images 2025 07 06T161655.296 Console Crptech

जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी 1957 को मुंबई के वॉकेश्वर में हुआ था। उनका असली नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है।
जैकी ने अब तक लगभग 250 फिल्मों में काम किया है। उनकी कहानी बेहद फिल्मी है। जैकी का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था। लेकिन लोग उन्हें ‘जग्गू दादा’ कहने लगे क्योंकि वह अपनी चाली में हमेशा लोगों की मदद करते थे। पैसों की कमी के कारण एक्टर ने 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और नौकरी की तलाश में लग गए। उन्हें खाना बनाने का शौक था इसलिए वह ताज होटल गए लेकिन वहां उन्हें नौकरी नहीं मिली।

नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकने के बाद एक दिन जैकी बस स्टैंड पर खड़े थे, तभी वहां खड़े एक शख्स ने उनकी लंबाई देखकर पूछा, ‘क्या तुम मॉडलिंग करना चाहते हो?’ इसके जवाब में जैकी ने कहा, ‘क्या आप भुगतान करेंगे? यहीं से जैकी श्रॉफ की दुनिया बदल गई। जैकी श्रॉफ ने 1973 में फिल्म हीरा पन्ना से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनका नेगेटिव रोल था। इसके बाद उनकी फिल्म ‘स्वामी दादा’ आई, लेकिन फ्लॉप हो गई। इसके बाद वह सुभाष घई की फिल्म हीरो में नजर आये। काफी संघर्षों के बाद जैकी श्रॉफ को सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ में काम करने का मौका मिला। फिल्म जबरदस्त हिट हो गई और एक्टर सुपरस्टार बन गए और इसके बाद जैकी श्रॉफ को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा।

images 2025 07 06T162536.797 Console Crptech

लोकप्रियता के बाद भी नहीं छोड़ा चॉल
फिल्म ‘हीरो’ ने जैकी श्रॉफ की लोकप्रियता को इस कदर बढ़ाया कि हर निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में लेने को लालायित रहने लगा। उनके घर के बाहर बड़े-बड़े निर्देशकों की लाइन लगी रहती। कहा जाता है कि जैकी श्रॉफ की दीवानगी का उस दौर में आलम यह था कि अगर वे टॉयलेट में होते थे तो निर्माता-निर्देशक टॉयलेट के बाहर खड़े होकर भी अभिनेता को अपनी फिल्म में लेने के लिए उनका इंतजार करते थे। जैकी श्रॉफ गरीबी और तंगहाली से उठकर फिल्मों की दुनिया में आये थे और वो इसकी कीमत बखूबी जानते थे। शायद यही वजह थी कि फिल्म ‘हीरो’ हिट होने के बाद भी जैकी ने चॉल में रहना नहीं छोड़ा था। वे सालों तक यही रहते रहे।

चॉल में हुई फिल्मों की शूटिंग
जैकी श्रॉफ की कुछ फिल्मों को उसी चॉल में शूट किया गया था, जहां वे रहते थे। जैकी श्रॉफ ने 1987 में आयशा से लव मैरिज की थी। उनके दो बच्चे टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ है। वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते वर्ष उन्हें ‘बेबी जॉन’ में देखा गया। अब वे ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे।

जैकी श्रॉफ की करियर की सबसे बेहतरीन फिल्में

1. हीरो (1983)
सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने जैकी श्रॉफ को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। फिल्म में उनके साथ मीनाक्षी शेषाद्रि थीं और इसका म्यूजिक बेहद लोकप्रिय हुआ। “लंबी जुदाई” गाने ने फिल्म को एक अलग पहचान दी। आज तक कोई भी अभिनेता इस क्लासिक रोमांटिक-एक्शन फिल्म की जगह नहीं ले सका।

2. राम लखन (1989)
अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की इस सुपरहिट फिल्म में जैकी ने बड़े भाई राम का किरदार निभाया था। उनका गंभीर और ईमानदार पुलिस ऑफिसर वाला किरदार आज भी लोगों को याद है। फिल्म के गाने, डायलॉग और जैकी का स्टाइल कोई और एक्टर दोहरा नहीं सका।

3. परिंदा (1989)
विदु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस क्राइम थ्रिलर में जैकी श्रॉफ ने बेहद इमोशनल और इंटेंस रोल निभाया। उनके किरदार की गहराई और नाना पाटेकर के साथ उनकी टकराव वाली सीन आज भी सिनेप्रेमियों को रोमांचित करती हैं. यह फिल्म जैकी की करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है।

4. खलनायक (1993)
संजय दत्त के साथ इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने एक ईमानदार पुलिस अफसर राम का किरदार निभाया था। उनके मजबूत और शांत स्वभाव के साथ निभाए गए इस रोल को कोई भी एक्टर आज तक बेहतर नहीं कर सका। “नायक नहीं, खलनायक हूं मैं” गाने के बावजूद फिल्म में जैकी श्रॉफ की मौजूदगी ने अलग छाप छोड़ी।

5. गार्डन (2003)
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ ने एक पिता की भूमिका निभाई थी, जो अपने बेटे के लिए सब कुछ दांव पर लगा देता है। जैकी की इमोशनल एक्टिंग ने इस फिल्म को यादगार बना दिया।

Related Articles

Back to top button