JANJGIR CHAMPA : रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग, नहि देने पर मारपीट कर चांदी की चैन लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / नैला चौकी पुलिस ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगने, पैसे नहीं देने पर ऑपरेशन ब्लेड से हमला कर गले में पहने चांदी की चैन को लूट कर भागने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 27.10.24 को प्रार्थी नवनीत बरेठ निवासी जांजगीर अपने बड़े भाई के साथ नहरिया बाबा मंदिर दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद मोटरसाइकिल से वापस घर जाने के लिए निकल रहे थे. तभी आरोपी विवेक सूर्यवंशी, जितेश कुमार सूर्यवंशी और उसका एक अन्य साथी आये और रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसा मांगे नही देने पर गाली-गलौज करते हुए आपरेशन ब्लेड से प्रार्थी के भाई रोहित बरेठ पर हमला कर चोट पहुंचाये तथा रोहित बरेठ के गले से चांदी का चैन लूट कर भाग गये। रिपोर्ट पर आरोपीयो के विरूद्ध चौकी नैला में अपराध क्रमांक 826/24 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में फरार आरोपियों की चौकी नैला पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी विवेक सुर्यवंशी निवासी वार्ड नं.05 पुरानी बस्ती एवं जितेश कुमार सूर्यवंशी निवासी वार्ड नंबर 02 भाटापारा को मुखबिर की सूचना पर उसके घर से पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना दिनांक को नहरिया बाबा मंदिर नहर किनारे बैठकर शराब पीये और शराब पीने के लिए पैसा नही था। पैसे के जुगाड़ मे थे उसी समय प्रार्थी एवं उनके साथी द्वारा मंदिर दर्शन कर मोटरसाइकल से जाने वाले थे जिनको रोके और शराब पीने के लिए पैसा मांगे नही देने पर हम तीनों उनको अश्लील गाली गलौच दिये साथ ही आपरेशन ब्लेड से रोहित बरेठ को मारे एवं उसके चांदी के चैन को लूट लिए। अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से लूट की चैन को बरामद किया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी विवेक सूर्यवंशी (20 वर्ष) एवं जितेश कुमार सूर्यवंशी उर्फ भन्नी (19 वर्ष) के विरुद्ध अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी जारी है। मिलने पर शीघ्र गिरफ्तारी कार्यवाही की जावेगी।