JANJGIR CHAMPA : फ्लोरा मैक्स कंपनी के ब्रांच मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / फ्लोरा मैक्स कंपनी के 03 आरोपियों को पकड़ने में चांम्पा पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 318(2), 318(4), 111(1) (iii), 3(5) BNS एवं 6,10 छत्तीसगढ़ निवेशकों का संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया निरा साहू निवासी दारंग द्वारा थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 25.04.23 से लगातर आरोपी कंपनी का डारेक्टर अखिलेश सिंह एवं उनके अन्य साथियों द्वारा संगठित होकर फ्लोरा मैक्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी संचालित कर रहे थे, जिसका मुख्य ब्राच कोरबा में था एवं चाम्पा में शाखा खोलकर एक व्यवसायिक स्कीम के तहत आम नागरिकों एवं सदस्यों से 30-30 हजार रुपये जमा कराते थे तथा हर महिना प्रत्येक सदस्य को 2.700/ रूपया देने का वादा करते थे. सदस्यों को 35000/ रूपया का समान जैसे साड़ी, बर्तन, जूते, आभूषण बेनटेक्स) आदि सामान बेचने के लिए देते थे और उक्त समान को बेचकर फिर 35000/ हजार रूपये कंपनी में जमा करते थे। जिसमें से सदस्यों को 3500/ रूपयें कमीशन मिलता था यदि कोई सदस्य समान नही देता था उसे सिर्फ हर महिने 2700/ रूपये 24 माह तक देने का झांसा दिते थे. इसके अतिरिक्त सदस्यों द्वारा अपने अंदर में जितना सदस्य जोड़े उन सदस्यों के हिसाब से प्रति महिना 300/ रूपया कमिशन के रूप में देते थे जिसकी लालच में आकर ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न बैंको से लोन लेकर 30-30 हजार रूपया जमा किया गया है। कंपनी द्वारा सदस्यों को पीछले 04 माह से वादा की गई 2700/ रूपये देना बंद कर फरार हो गये कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध दिनांक 25.11.2024 के थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 517/2024 धारा 318(2), 318(4), 111(1) (iii), 3(5) BNS एवं 6,10 छत्तीसगढ़ निवेशकों का संरक्षण अधिनियम, 2005 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
धोखाधड़ी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला एसपी जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के एएसपी उमेश कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। गठित टीम के द्वारा आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में एसडीओपी चाम्पा यदुमणि सिदार के कुशल मार्ग दर्शन में मुखबीर की सूचना पर अलग-अलग जगहों से आरोपी ईश्वर दास महंत, संतोष दास मानिकपुरी और गोपी किशन सुखसारथी को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में लगभग 10-10 लाख रूपये लेना अपना जुर्म स्वीकार कियें आरोपियों से एवं कार्यालय से उपयोग कियें कम्प्यूटर सेट, प्रिंटर, लेपटाप, नोट गिनने का मशीन, रजिस्टर एवं प्रचार प्रसार की समाग्री को बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
विवेचना के दौरान यह जानकारी आई है कि गिरफ्तार तीनों आरोपी कंपनी के डारेक्टर अखिलेश सिंह, राजू सिंह निवासी कोरबा एवं उनके सक्रिय सहयोगी साथियों के साथ मिलकर पीछले लगभग 19-20 माह से लुभावना स्कीम को चला रहे थे। कंपनी के डारेक्टर अखिलेश सिंह, राजू सिंह के इसी तरह के अन्य मामले में कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त चाम्पा थाना के मामलें में वांछित अन्य आरोपीयों को भी कोरबा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जल्द ही चाम्पा पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. इस तरह अभी तक जांच में पाया गया है कि जांजगीर चाम्पा जिले से 2700 लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। प्रकरण की विवेचना जारी है।
जांजगीर-चांपा पुलिस आम जनता से अपील करती है कि ऐसी धोखाधड़ी योजनाओं से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।
उपरोक्त कार्यवाही में एएसपी उमेश कश्यप के नेतृत्व में SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार, निरी. नरेश पटेल थाना प्रभारी चाम्पा, उपनिरी दिलीप सिंह, उपनिरी. पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी एवं सायबर सेल टीम से सउनि विवेक सिंह, प्रआर मनोज तिग्गा तथा सउनि मुकेश पाण्डेय थाना चाम्पा का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
01. ईश्वर दास महंत पिता महेश दास महंत (39 साल) निवासी लीमगांव थाना उरगा जिला कोरबा (ब्रांच मैनेजर शाखा चाम्पा ओमसिटी)
02. संतोष दास मानिकपुरी पिता सुकृत दास (40 साल) निवासी रोगदा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर-चाम्पा (ब्रांच मैनेजर शाखा चाम्पा ओमसिटी)
03. गोपी किशन पिता मनिराम सुखसारथी (24 साल) निवासी लहंगा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (कंपनी कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर)