छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : 36 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025: लर्निंग लायसेंस कैम्प का आयोजन 21 व 22 जनवरी को

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग जांजगीर-चांपा द्वारा संयुक्त रूप से 36 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत पुलिस नियंत्रण कक्ष कार्यालय परिसर, कचहरी चौक, जांजगीर में 21 जनवरी व 22 जनवरी 2025 को प्रातः 10 से शाम 5:30 बजे तक लर्निंग लायसेंस कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि लर्निंग लायसेंस कैम्प में परिवहन विभाग द्वारा आवेदकों से दस्तावेज प्राप्त कर, निर्धारित शुल्क लेकर ऑनलाईन आवेदन पूर्ण करवाकर विधिवत लर्निंग जारी करने की प्रक्रिया पूर्ण कर लर्निंग लायसेंस प्रदाय किया जावेगा। इच्छुक आवेदक अपने जन्म प्रमाण व पता प्रमाण के संदर्भ में मूल 10वीं की अंकसूची एवं आधार कार्ड की मूल प्रति व 1-1 छायाप्रति, 1 कलर पासपोर्ट फोटो के साथ अपने ब्लड ग्रुप ईमेल आई. डी. व मोबाईल सहित कैम्प में आवेदन हेतु उपस्थित हो सकते हैं। लर्निंग लायसेंस कैम्प में पुलिस विभाग द्वारा वाहन चालन एवं सड़क सुरक्षा संबंधी विशेष जानकारी दी जायेगी। जिला परिवहन अधिकारी ने वाहन चालकों एवं संचालकों से भी कैंप में सम्मिलित होने अपील किया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें