छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के 5 खिलाड़ियों का हुआ चयन, कलेक्टर आकाश छिकारा ने दी शुभकामनाएं

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / मध्यप्रदेश राज्य के राजधानी भोपाल में गौरवदीप वेलफेयर सोसायटी के द्वारा 4 से 6 दिसंबर ओल्ड चौंपियन ग्राउंड में दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट खेल का आयोजन किया गया है। जिसमे देश भर के 100 से अधिक खिलाड़ी अलग-अलग राज्यों से शामिल हो रहे है। जिसमे से छत्तीसगढ़ राज्य की टीम भी इस नेशनल टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिले से खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें जिले के 5 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं। खिलाड़ियों ने आज कलेक्टर आकाश छिकारा से मुलाकात की। कलेक्टर ने सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्वल भविष्य की कामना की है।

डिप्टी कलेक्टर सुमीत बघेल (प्रभारी उपसंचालक समाज कल्याण विभाग) ने बताया कि हमारे जिले के लिए यह गर्व की बात है कि एक साथ हमारे जिले के 5 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं। जो 4 से 6 दिसंबर भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित है उसमें सम्मिलित होंगे यह खिलाड़ी हमारे जिले का राज्य की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले से धनंजय यादव (कप्तान), मुकेश लहरे, बजरंग पटेल, राकेश कश्यप, और अमित बारेठ का चयन हुआ है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें