छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : प्रेम प्रसंग में नाबालिग की हत्या, लड़की के परिजनों पर आरोप, गुस्साए ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने लड़की के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मामले को भ्रमित करने के लिए गांव के ही पेड़ पर लड़के को फांसी पर लटका दिया गया, ताकि आम जनों को यह लग सके कि युवक ने ही आत्महत्या की है। इस मामले को लेकर आज मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। यह पूरा मामला नवागढ़ विधानसभा के ग्राम अमलडीका का है।

मृतक के परिवार वालों का कहना है कि मेर बेटा आत्महत्या नहीं की है। लड़की के परिवार वालों ने उनकी हत्या की है। कई सबूत मौके पर मिले हैं। पुलिस मामले को दबा रही है. इस मामले में एसपी ने कहा, निष्पक्ष जांच होगी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों और मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक नाबालिक युवक का गांव के ही एक नाबालिक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. यह बात लड़की के परिवार वालों को नागवार गुजरी और षड्यंत्र पूर्वक लड़के को बुलाकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाए हैं।

Related Articles

Back to top button