CHHATTISGARH CRIME NEWS : महिला सरपंच की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Murder
जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादहरा के पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष उत्तम सिदार की पत्नी और वर्तमान सरपंच प्रभावती सिदार को अज्ञात हमलावरों ने आंगन में नहाते वक्त धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर गला रेत कर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है।
घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है, जब वह नहा रही थी. घटना के बाद हमलावर वहां से भाग निकले, जिस समय यह घटना घटी उस दौरान घर पर कोई व्यक्ति नही था, उत्तम सिदार के भतीजे ने बताया कि वे घटना बाद कोतबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्या की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, घटना की सूचना मिलते ही तुमला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।