JANJGIR CHAMPA : ट्रेडिंग कंपनी में तीन गुना ब्याज दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / ट्रेडिंग कंपनी में तीन गुना ब्याज दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी रितेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22.07.2024 को नकुल साहू निवासी जांजगीर के द्वारा ट्रेडिंग कंपनी में रकम जमा करने पर अधिक ब्याज मिलेगा तथा 45 दिन बाद 12% ब्याज 25 माह तक देने तथा 03 लाख का 09 लाख रुपए मिलने का झांसा देकर दिनांक 22.07.24 को 02 लाख नगद व 24.07.24 को 50 हजार नगद और 50 हजार आनलाईन पेमेंट कुल 03 लाख रूपए ले लिया। प्रार्थी को समय पर लाभांश की राशि नही मिलने तथा बांड या कोई रसीद नही मिलने पर नकुल साहू से रकम की मांग करने पर टालमटोल कर रहा है, की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 798/2024 धारा 318 (4) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
धोखाधड़ी जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में आरोपी नकुल साहू (52 वर्ष) को उसके घर से पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से एक मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया।