JANJGIR CHAMPA : कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
![20240119 195729 Console Crptech](https://rbnews24.com/wp-content/uploads/2024/01/20240119_195729.jpg)
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा / महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए जांजगीर पुलिस ने कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर एवं विडियो फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिनांक 18/01/24 को पीड़िता ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी मायाराम उर्फ मयंक से जान पहचान होने पर आरोपी द्वारा अपने क्वाटर ले जाकर धोखा से कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया। जिसको पीने से पीड़िता को नशा हो गया उसी का फायदा उठा कर मायाराम उर्फ मयंक ने जबरदस्ती दैहिक शोषण किया विरोध की तो घटना का वीडियो फोटो रखा हूं। जिसे वायरल कर दूंगा का धमकी देने लगा पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 57/2024 धारा 376 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी मायाराम उर्फ मयंक ध्रुव उम्र 30 वर्ष निवासी भरतपुर निपनिया थाना भाटापारा जिला बलौदा बाजार हाल मुकाम सीएसईबी कालोनी मड़वा प्लांट को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णो, सहायक उप निरीक्षक बलवंत धृतलहरे, महिला आरक्षक रेखा यादव का सराहनीय योगदान रहा।