नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा / पीड़िता ने अकलतरा थाने पहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रंजीत टाण्डे के द्वारा 08 सितम्बर 2022 को सुबह करीब 10 बजे नोट्स देने के बहाने अपने घर सोनादुला बुलाया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर डरा धमका कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद आरोपी के द्वारा विडियों बनाया हूं। उसे अपलोड कर दूंगा कहकर लगातार पीड़िता के साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में आरोपी के विरूद्ध धारा 376 (2)(N), 506 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी रंजित टाण्डे उम्र 20 वर्ष सोनादुला थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि अरूण कुमार सिंह आरक्षक शेषनारायण साहू, विवेक सिंह, विरेश सिह का सराहनीय योगदान रहा।