जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA NEWS : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ निकाला फ्लैगमार्च

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 07 मई को जिले में मतदान होना है। चुनाव कार्य के लिए जिले में अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के आने का सिलसिला जारी है जिनके ठहरने हेतु अलग-अलग थाना क्षेत्र में व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के दिशा-निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण मतदान करने के उद्देश्य से आज जिले के सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों ने अर्धसैनिक बल के जवानों ने साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।

IMG 20240503 WA0313 Console Crptech

फ्लैगमार्च के दौरान असामाजिक तत्वों के व्यक्तियो पर सतत निगरानी रखी जा रही है। जिला पुलिस द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले के सरहदी क्षेत्र में नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही हैं जिसके लिए पूर्व से FST/SST टीम की गठित किया जा चुका है। साथ ही पुलिस द्वारा लगातार थाना/चौकी क्षेत्र में पेट्रोलिंग भी की जा रही है।

IMG 20240503 WA0317 Console Crptech

पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च दौरान नागरिकों को भय मुक्त होकर मतदान दिवस 7 मई को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया। जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला की अगुवाई में शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों पर सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को सुरक्षा का बोध कराना एवं असामाजिक तत्वों तक संदेश पहुंचाना है कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की हिमाकत न करें। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने जिला प्रशासन, पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध व तत्पर है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें