JANJGIR CHAMPA : जान से मारने की धमकी देते हुए दैहिक शोषण कर, अश्लील वीडियो-फोटो वाटसअप में वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा / जान से मारने की धमकी देकर दैहिक शोषण कर अश्लील फोटो-वीडियो व्हाट्सएप में वायरल करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी रंजन नायक से उसकी जान पहचान थी, दिनांक 28.07.23 को शाम को वह घर पर अकेली थी तभी आरोपी द्वारा घर आकर धमकी देते हुए जबरदस्ती दैहिक शोषण किया। और फोटो-वीडियो बना लिया किसी को बताओगी तो जान से मारने की धमकी देते हुए फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता डर से किसी को नही बताती थी। आरोपी द्वारा पीड़िता को धमकी देते हुए पैसे की मांग करने लगा नही देने पर आरोपी ने वीडियो, फोटो को व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से वायरल कर दिया। की रिपोर्ट पर थाना चांपा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 582/23 धारा 376 (2) ढ 506, 509 ख भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी रंजन नायक 33 वर्ष घटना घटित कर झारखंड तरफ फरार हो गया था जिसको पकड़ कर पुलिस हिरासत में में लिया गया घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल को आरोपी से बरामद किया। प्रकरण में 67 ए आईटी एक्ट, 201 भादवि जोड़ी गई. आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, ASI रामप्रसाद बघेल, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जयसवाल, आरक्षक गौरीशंकर राय, खेमचरण राठौर एवं थाना चांपा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।