जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : आकस्मिक मृत्यु के 09 प्रकरणों में 36 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

Janjgir Chama

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा ने आपदा मृत्यु के 09 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 36 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।

images 2023 12 21T141951.804 Console Crptech

जिले की तहसील शिवरीनारायण के ग्राम तुष्मा के लोकनाथ पटेल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी अमरीका पटेल, ग्राम केरा निवासी कुमारी ख्याति धीवर की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पिता लव धीवर, तहसील नवागढ़ के ग्राम चोरभट्ठी के चमरूलाल रावत की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी भगवती बाई, तहसील पामगढ़ के प्रखर निराला की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता दिलदार कुमार निराला, ग्राम जोगीडीपा के जोसेफ खुंटे की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता ज्योति प्रकाश खुंटे, तहसील जांजगीर मुख्यालय के दिनेश अग्रवाल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके भाई गणेश प्रसाद अग्रवाल, तहसील बम्हनीडीह के ग्राम भंवरमाल के जशवंत कंवर की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनकी मां लक्ष्मीन बाई, तहसील बलौदा के ग्राम बोकरेल निवासी कुमारी रंजना पटेल की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता रामसनेही पटेल और तहसील अकलतरा के ग्राम मौहाडीह भागवत विश्वकर्मा की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री हरीश विश्वकर्मा को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें