
जांजगीर-चांपा / जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें शराब पीने के दौरान हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया. पुलिस के अनुसार, शिव बघेल और करण सोनी ने अपने ही दोस्त आकाश पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि आकाश कुर्रे निवासी झलमला, करण सोनी निवासी झलमला, और शिव बघेल निवासी बाना तीनों तारौद भट्ठी से शराब खरीदे उसके बाद कुछ दूर जाकर तीनों एक साथ बैठकर शराब पीए, शराब पीने के दौरान एक दूसरे को गाली-गलौच करने पर आपस में लड़ने लगे, तभी शिव बघेल और करण सोनी एक साथ मिलकर आकाश को पकड़ लिए और करण सोनी ने अपने पास रखे चाकू से आकाश कुर्रे के पेट में वार कर दिया, जिससे आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बिलासपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर, पूछताछ कर रही है