जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : ग्रामीण बैंक का रात में ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम जर्वे के ग्रामीण बैंक का रात्रि में ताला तोड़कर चोरी करने वाले 03 आरोपियों को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सेंसर मशीन एवं घटना में प्रयुक्त ताला काटने का औजार मोटर सायकिल जुमला किमती 01 लाख रूपया बरामद किया है।

IMG 20240529 WA0193 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजय बौद्ध निवासी ग्रामीण बैंक शाखा जर्वे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 25-26.05.2024 को रात्रि में कोई अज्ञात चोर द्वारा बैंक का ताला तोड़कर बैंक के केश वाल्ट को काटने का प्रयास किये तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट कर सेंसर राउटर चोरी कर ले गया है। थाना बलौदा में रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 206/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

IMG 20240529 WA0196 Console Crptech

बैंक जैसे अति महत्वपूर्ण संस्थानों में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के द्वारा साइबर सेल जांजगीर को मामले के अज्ञात आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार करने सख्त निर्देश पर साइबर सेल द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मीले साक्ष्य के बाद 150 सीसी टीवी फुटेज चेक किया गया।

IMG 20240529 WA0195 Console Crptech

जिसमे संदेहियों की पहचान शुभम गुप्ता, गोपेश यादव और अभिषेक कश्यप के रूप में हुई जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में साइबर सेल जांजगीर तथा थाना बलौदा की संयुक्त टीम गठीत कर तत्काल टीम रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान मे जाकर संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके व कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताये की अभिषेक कश्यप अपने गांव के ग्रामीण बैंक दिखाने ले गया और बताया कि बैंक में रात में कोई कर्मचारी और गार्ड नहीं रहते बैंक रात में खाली रहता है।

दिनांक 25-26.05.24 के रात्रि ग्रामीण बैंक में चोरी करने की योजना बनाये, दिनांक 24.05.24 को रात्रि में बैंक तरफ जा कर रेकी किये अभिषेक के कहने पर शुभम और गोपेश द्वारा हार्ड वेयर दुकान से ग्राइंडर मशीन तथा लोहा काटने का सामान खरीदा और दिनांक 25-26.05.24 के रात्रि में बैंक का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिए।

IMG 20240529 WA0194 Console Crptech

प्रकरण के आरोपी शुभम गुप्ता पिता माखन गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी खोखसा वार्ड नं 10 चौकी नैला, गोपेश कुमार यादव पिता स्व. धनसाय यादव उम्र 34 वर्ष निवासी खोखसा वार्ड नं 10 चौकी नैला, अभिषेक कश्यप पिता भूपेन्द्र सिंह कश्यप उम्र 28 वर्ष निवासी जर्वे-(ब) क्वाटर नंबर डी-18 दिप्ती विहार कालोनी जांजगीर थाना जांजगीर के विरुद्ध अपराध का सबूत पाये जाने पर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें