छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : 4 साल बाद खुला हत्या का राज, बेटी ने ही कराई थी पिता की हत्या, 1 महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

जानें आखिर क्या हुआ था..

जांजगीर-चांपा / बलौदा थाना क्षेत्र में चार साल पहले हुए एक मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या का आरोपी मृतक की बेटी ही निकली और यह हत्या प्रॉपर्टी के लालच में की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

20250823 214417 1 Console Crptech

मिली जानकारी के अनुसार, मधईपुर निवासी सुरेंद्र नारंग ने 8 नवंबर 2020 को चौकी पंतोरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बिछलवा नरवा और छाता जगंल के पूल नहर पार में किसी अज्ञात व्यक्ति की अधजली हालत में लाश पड़ी है। सूचना पर मर्ग क्रमांक 90/2020 कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था, मृतक की पहचान ग्राम बगडबरी के भूखल रोहिदास के रूप में की गई। वहीं 24 जुलाई 2025 को आरोपी राजा बाबू खूंटे ने थाना चकरभाठा के अपराध क्रमांक 284/25 धारा 103 (1) भा.न्या.सं. के प्रकरण में मेमोरेण्डम के दौरान अपने साथी पुरूषोत्तम खूंटे के साथ मिलकर राजिम उर्फ रजनी बाई के कहने पर भुखल रोहिदास की हत्या करना कबूल किया। जिस पर मर्ग डायरी को पुनः जांच किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 333/25 धारा 303,201,120 बी,34 भादवि कायम कर विवेचना मेें लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी राजाबाबू खूंटे का न्यायालय से पुलिस रिमांड लेकर आरोपी राजाबाबू, पुरूषोत्तम खूंटे, राजिम बाई को हिरासत में लिया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी राजिम बाई उर्फ रजनी बतायी की मृतक पिता भूखल रोहिदास जमीन का बंटवारा नही दे रहा था, शराब बेचने पर लड़ाई-झगड़ा करता था और मेरे चरित्र पर भी शंका करता था। जिससे परेशान होकर उसने षडयंत्र रचकर पुरूषोत्तम खूंटे और राजाबाबू खूंटे को रूपये का लालच देकर अपने पिता भुखल की हत्या करने को कहा, राजिम उर्फ रजनी की बातों में आकर पुरूषोत्तम और राजाबाबू खूंटे दोनों अपने पल्सर बाइक में भुखल दास को बैठाकर बिछलवा नरवा और छाता जगंल के पूल नहर पार ले गए। वहाँ शराब में चूहा मार दवा मिलाकर भुखल रोहिदास को पिला दिए, जिसके बाद भुखल के सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी, पहचान छुपाने के लिए शव में पेट्रोल डालकर आग लगाकर छाता जंगल में फेक दिया।

आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

1. राजाबाबू खूंटे (24 वर्ष) निवासी कुरमा थाना बलौदा
2. पुरूषोत्तम खूंटे (28 वर्ष) निवाड़ी कुरमा थाना बलौदा
3. राजिम उर्फ रजनी बाई रोहिदास निवासी बगडबरी थाना बलौदा जिला जाजगीर-चांपा

Related Articles

Back to top button