छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले 3 आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक प्रकाश महानंद निवासी खडपडी पारा जांजगीर दिनांक 16.09.24 को गणेश विसर्जन करने गया था, विजर्सन करने बाद वापस घर आया और कपड़ा बदल कर मोहल्ले तरफ धुमने चला गया था रात्रि करिबन 11:00 बजे मोहल्ले के अरूण दास महंत उर्फ फेंकु, जितेन्द्र दास महंत और प्रभात यादव उर्फ गदा उसके घर आये और गंदी-गंदी गाली गलौच करते हुये प्रकाश महानंद कहा है उसे बाहर निकालो उसे जान से मारेंगे कहकर धमकी देते हुये प्रकाश महानंद को खोज रहे थे, कुछ देर के बाद तीनों वहा से चले गये। रात लगभग 12.00 बजे प्रकाश महानंद घर आया और अपने कमरे में जाकर कमरा का दरवाजा बंद कर लिया और पंखा में साड़ी से फंदा बनाकर फांसी लगा लिया कि सूचना पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

मर्ग जांच, घटना स्थल निरीक्षण परिजन एंव गवाहों के कथन के आधार पर आरोपी अरूण दास महंत उर्फ फेंकु, जितेन्द्र दास महंत, प्रभात यादव उर्फ गदा के द्वारा गाली गलौच कर मारपीट करने और जान से मारने के लिये खोजने व प्रताड़ित करने के कारण प्रकाश महानंद फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया। तीनो आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 749/24 धारा 108 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी अरूण दास महंत उर्फ फेंकु, जितेन्द्र दास महंत और प्रभात यादव उर्फ गदा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डस कथन लिया गया। आरोपियों ने अपने कथन में घटना दिनांक को मृतक के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना व मारपीट करना अपना जुर्म स्वीकार कर लिया साथ ही मारपीट करने में प्रयुक्त डंडा को बरामद किया। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें