
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए अकलतरा पुलिस ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिनांक 20/07/2024 शाम को पीड़िता घर में अकेली थी तभी आरोपी सुनिल बंजारे उर्फ टिल्ली घर में घुसकर बुरी नियत से छेड़खानी करने लगा, पीड़िता चिल्लाई तो आरोपी भाग गया, की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 343/2024 धारा 333,74 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी सुनील बंजारे उर्फ टिल्ली (28 वर्ष) निवासी अकलतरा वार्ड नंबर 16 को हिरासत में लिया. घटना के संबध में पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।