छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : मामूली बातों को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा / जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धाराशिव में दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश को लेकर बातचीत गाली-गलौज में बदल गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के अभिषेक गोस्वामी के गर्दन में चोट लग गई, जिसे जिला अस्पताल जांजगीर में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर अस्पताल भेजा गया।

IMG 20250622 WA0406 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 21.06.25 की शाम लगभग 07.30 बजे अभिषेक गोस्वामी एवं जितेश राठौर उर्फ राजा दोनों के बीच आपसी रंजिश को लेकर बातचीत गाली गलौच हुआ था। आहत् अभिषेक गोस्वामी को जितेष राठौर उर्फ राजा द्वारा फोन से गाली गलौच किया था जिसको वह अपने दोस्तो को बताया तो, जितेश राठौर को समझाने के लिए रात्रि करीबन 08.30 बजे उसके ससुराल वाले घर गये, जिसके बाद जितेश राठौर उर्फ राजा और अभिषेक गोस्वामी आपस में दोनों लड़ाई झगड़ा होने लगें, जिसको लोगों के द्वारा बीच बचाव किया तो अपने-अपने घर चले गयें।

एक पक्ष के रिपोर्ट के आधार पर विवरण इस प्रकार है कि अभिषेक गोस्वामी और जितेश राठौर के बीच झगड़ा लड़ाई हुआ था, जिसको लेकर अभिषेक गोस्वामी के पक्ष के लोग आपस में एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे उसी समय जितेश राठौर का बड़ा भाई दिलीप राठौर और उसका पिता राधेष्याम राठौर मोटर सायकल से जितेश राठौर के ससुराल घर जा रहे थे तब अभिषेक गोस्वामी के पक्ष के द्वारा राधेश्याम राठौर को बोला कि जितेश राठौर को बुलाना बातचीत करना है और मामला को सुलझाना है इतना बोलकर चले गयें कुछ देर बाद राधेष्याम राठौर अकेले मोटर सायकल से आ रहा था तो फिर उसको बोला कि तुम्हारे तीनो लड़को को बुलाओ आपसी बातचीत करना है, नही आने पर रात्रि करीबन 10.00 बजे अभिषेक गोस्वामी द्वारा अपने साथियों को घर जा रहा हू कहकर चला गया, राधेष्याम राठौर के घर के सामने से पैदल जा रहा था कुछ समय बाद जोर से मार दिया रे कहकर चिल्लाने की आवाज आया तो उसके दोस्त लोग वहां पर गयें तो देखे कि दिनेष राठौर अपने हाथ में तलवार रखा था और पास में अमन राठौर और उसके दादा राधेष्याम राठौर अपने रोड के घर के सामने खड़ा था, अभिषेक गोस्वामी केे गर्दन में चोट लगा था जिसको उसके साथियों द्वारा तत्काल जिला अस्पताल जांजगीर में इलाज हेतु ले गया जहां डाक्टर द्वारा चोट की गंभीरता को देखते हुए उसके बिलासपुर अस्पताल रिफर कर दिया गया।

इसी प्रकार दूसरे पक्षो के रिपोर्ट के आधार पर दिग्विजय सिंह राठौर ने, राधेश्याम राठौर को रोककर बोला कि तुम्हारे तीनों लड़को को बुलाकर लाओं बातचीत करना है एवं मामला को सुलझाना है कहकर राधेश्याम राठौर अपने लड़के को जितेश के ससुराल में छोड़कर अकेले मोटर सायकल से घर आ रहा थ तभी दिग्विजय सिंह के घर के पास अभिषेक गोस्वामी एवं अपने साथियों के साथ खड़े थे और एक राय होकर राधेश्याम राठौर एवं उसके लड़के को गाली गलौच करते हुए, जान से मारने की धमकी देने लगा, कुछ देर बाद चन्द्रशेखर राठौर अपने हाथ में तलवार लेकर अपने साथियों के साथ आया और गाली गुप्तार करते हुए जितेश राठौर उर्फ राजा, उसके भाई दिनेश राठौर, दिलीप को नही छोड़ेगें जान सहित मार देगें कहकर चन्द्र शेखर ने हत्या करने की नियत से दिनेश राठौर के सिर पर हमला कर दिया, एवं उसके अन्य साथियों ने क्रिकेट बेट, स्टम्प से हमला कर दिया।

दोनो पक्षों में एक दूसरे के मारपीट के दौरान अभिषेक गोस्वामी के गर्दन के पास भी चोट लगा है, दोनो पक्षो के हुए लड़ाई झगड़ा मारपीट में दोनो पक्षो को चोट लगा है, जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर तत्काल रात्रि में ही घटना की जायजा लेने पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय पहुंचे और थाना प्रभारी पामगढ़ को आरोपियों के विरूद्व उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।

दोनो पक्षों में हुए मारपीट के मामले में बलवा, हत्या का प्रयास का मामला थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्ग दर्शन में थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा एक पक्ष के आरोपी दिग्विजय सिह राठौर, चन्द्रषेखर, सूरज यादव, देवेन्द्र राठौर एवं दुसरे पक्ष के आरोपी राधेश्याम राठौर, अमन राठौर को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button