JANJGIR CHAMPA : डिप्टी सीएम अरूण साव जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा / उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर जांजगीर में आयोजित जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। डिप्टी सीएम अरुण साव ने संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज जब मान सम्मान देता है तो जिम्मेदारी बढ़ जाती है। अधिवक्ताओं ने समाज को अलग दिशा दी है और समाज मे परिवर्तन लाने का कार्य किया है। इसलिए अधिवक्ताओं का यह पेशा बहुत जिम्मेदारी भरा है। उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा का बार एसोशिएसन हमेशा से समृद्ध रहा है। यहां से लगातार अच्छे अधिवक्ता आते रहे हैं।
डिप्टी सीएम अरूण साव ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने जो प्रेरणा दी वह परम्परा यहां जारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य, तकनीक के साथ अपने को जोड़कर लगातार अपडेट करते हुए कार्य को करना है। उन्होंने जिला अधिवक्ता संघ द्वारा की गई मांग पर विचार करते हुए प्रस्ताव बनाने कहा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास कश्यप, पूर्व विधायक नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, गुलाब सिंह चंदेल, रूपेश त्रिवेदी, संजीव पांडेय, अमर सुलतानिया, अपर कलेक्टर एस पी वैद्य सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश सोनी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जांजगीर-चांपा जिले के अधिवक्ताओं की प्रशंसा पूरे प्रदेश की जाती है। यहां महिला अधिवक्ता, पुरूष अधिवक्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है। इसके साथ विधिक सेवा के माध्यम से समाज के पिछडे़ वंचित लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहें है जो प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर सांसद गुहाराम अजगले ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लोगो को न्याय दिलाने में अहम भूमिका रहती है। इसलिए जरूरी है कि आमजनता को सुलभ न्याय मिल सके इसके लिए कार्य किए जाएं।
इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अजय केशरवानी, सचिव योगेश गोपाल, उपाध्यक्ष विनीत राठौर, उपाध्यक्ष उषा शांडिल्य, सह सचिव इन्द्रजीत राठौर, कोषाध्यक्ष दीपक राठौर सहित शिवनारायण यादव, अनिल राठौर, उमेश कुमार राठौर, चेतन कोसले, कमल कुमार, लक्ष्मी प्रसाद प्रधान, योगेन्द्र मारवर, मंजू रात्रे को उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने शपथ दिलाई।