JANJGIR CHAMPA : ज्ञानोदय विद्यालय का दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। विगत वर्षों की भाँति ही इस वर्ष भी विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं ने बोर्ड़ परीक्षा में सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ उत्कृष्ट अंक अर्जित कर अपने माता-पिता सहित विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।
कक्षा – दसवीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल की होनहार छात्रा जिया सूर्यवंशी सुपुत्री राजकुमार सूर्यवंशी ने सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल करते हुए 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। इन्होंने सामाजिक विज्ञान में 99 अंक,गणित में 98 अंक, हिंदी में 96 अंक प्राप्त किया है। भूमिका राठौर 86.5%, रूपा पात्रे 83.3%, भावना यादव 83.16%, तरुण देवांगन 82.8%, लक्की साहू 81.5%, जागृति राठौर 79.3%, आफरिन बानों 79.3%, भावेश सिंह 76.3%, सूरज कश्यप 71.5 प्रतिशत।
कक्षा – बारहवीं बोर्ड परीक्षा में प्रभा हंसराज 79.6 प्रतिशत, सिमरन गुरनानी 78.8%, दिव्या यादव 75.4%, हिमानी यादव 75.2%, नैनी किरण बघेल 70%, प्रिया रानी 68%, सुमन बरेठ 66.4 प्रतिशत रहे। विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम में अपना योगदान दिया है।
10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षाफल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था के प्राचार्य डॉ. सुरेश यादव ने सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। उन्होने उत्कृष्ट परीक्षाफल का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों,कर्मचारियों सहिंत अविभावकों के निरन्तर समर्पण एवं सहयोग को दिया है ।