छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : ज्ञानोदय की गुंजन का राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयन

Chhattisgarh

जांजगीर-चांम्पा / ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर अंग्रेजी माध्यम कक्षा आठवीं की छात्रा गुंजन सूर्यवंशी का चयन 68 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता हॉकी 14 वर्ष बालिका के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता आगामी 09 दिसंबर से 13 दिसंबर तक मंदसौर मध्य प्रदेश में आयोजित होगी।

विगत दिवस छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल स्टेडियम राजधानी रायपुर के ब्लू टर्फ में हुआ था। जिसमें इन्होंने 14 वर्ष बालिका समूह के सभी स्पर्धाओं में विजय हासिल करती हुईं फाइनल मुकाबले में सरगुजा जिला को पराजित कर टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त की। अध्ययन के साथ विद्यालयीन क्रिया कलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली गुंजन हॉकी में लेफ्ट बैक पोजीशन पर खेलती हैं। इनके सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश यादव हॉकी कोच राकेश गढ़ेवाल सहित शिक्षक -शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें