छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : घूमने जा रहा हूं कहकर निकला युवक लापता, जांच में जुटी पुलिस

ग्राम सरखों से युवक लापता, परिजनों की चिंता बढ़ी

जांजगीर-चाम्पा / जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सरखों निवासी संदीप राठौर उर्फ गोल्डी (27 वर्ष), पिता राधाकृष्णन राठौर, दिनांक 16 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे “घूमने जा रहा हूँ” कहकर घर से निकला और उसके बाद से अब तक वापस नहीं लौटा हैं। परिजनों ने बताया कि संदीप के हाथ में कोई सामान नहीं था, उसने मोबाइल फोन भी नही रखा है। उस समय संदीप ने ग्रे रंग की शर्ट और काले रंग का लोअर पहना हुआ था। परिजनों द्वारा युवक की हर संभव जगह तलाश की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों की शिकायत पर चौकी नैला पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवक की खोज-खबर शुरू कर दी हैं।

संदीप को लेकर परिजन बहुत चिंतित है और उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील की है। यदि किसी को संदीप राठौर के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है या उन्हें कहीं देखा गया है, तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर तुरंत संपर्क करें।

📞 संपर्क करें: 9893633650

परिजनों ने सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा भी की है।

Related Articles

Back to top button