जांजगीर-चाम्पा पुलिस द्वारा “विश्वास“ जन जागरूता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष में किया गया कार्यशाला का आयोजन
जांजगीर चांपा / जांजगीर-चाम्पा पुलिस द्वारा “विश्वास” जन जागरूता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा कक्ष जांजगीर में महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतितोष और प्रतिषेध) अधिनियम 2013 के तहत ज़िले के सभी विभागों में गठित आंतरिक शिकायत समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के लिये, ज़िला विधिक सहायता प्राधिकरण और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में ज़िले के सभी विभागों में गठित आंतरिक शिकायत समिति के 50 अध्यक्ष और सदस्य हुए सम्मिलित
उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती पल्लवी तिवारी प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर के द्वारा कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए, सभी को अधिनियम की बारीकियों से अवगत कराते हुए सभी सदस्यों को महिलाओं की समस्याओं के शीघ्रातिशीघ्र निराकरण व जाँच हेतु प्रेरित किया ।
श्रीमती प्रियंका अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर ने NALSA , SALSA , DALSA के बारे में बताते हुए , आभार प्रदर्शन किया।
श्रीमती अर्चना झा अति. पुलिस अधीक्षक, जाँजगीर, जिसमें उपस्थित लोगो को वर्तमान समय पर बढ़ते हुये अपराध, सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव, सोशल मिडिया, घरेलु हिंसा, महिलाओं के अधिकारो से संबंधित अधिनियमों के संबंध में जानकारी, बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उपस्थित महिलाओं को गुड टच एवं बेड टच के बारे में तथा अभिव्यक्ति एप्प के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अभिव्यक्ति एप्प डाउनलोड कराया गया
श्रीमती आराध्या संयुक्त कलेक्टर, ज़िला स्तर पर गठित समिति के बारे में बताया।
श्रीमती कमलेश त्रिपाठी अति. लोक अभियोजन अधिकारी जांजगीर, ने महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतितोष और प्रतिषेध) अधिनियम 2013 के प्रावधानों को विस्तार से समझाया।
श्रीमती अनिता अग्रवाल जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन दिया।
श्रीमती उषा शांडिल्य अधिवक्ता, श्रीमती इंदु सधवानी सदस्य किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर ने कार्यक्रम का संचालन किया ।