News

ED ने सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति की जब्त, जानिए क्या है पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई PMLA, 2002 के तहत; 4 करोड़ रुपये से अधिक फ्रीज, 60+ बैंक अकाउंट्स जांच में

नई दिल्ली / प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की कुल ₹11.14 करोड़ की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त कर ली है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA), 2002 के तहत की गई है।

संपत्तियों में रैना के नाम ₹6.64 करोड़ के म्यूचुअल फंड और धवन के नाम पर ₹4.5 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है। जांच 1xBet और उसके ‘सुरोगेट ब्रांड’ से जुड़ी अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले पर आधारित है।

ईडी के अनुसार, रैना और धवन ने विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर इन प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया और इसके बदले विदेशी रास्तों से भुगतान प्राप्त किया। एजेंसी ने चार पेमेंट गेटवे पर छापेमारी की और 60 से ज़्यादा बैंक अकाउंट्स फ्रीज़ किए। अब तक 4 करोड़ रुपये से अधिक की राशि फ्रीज की जा चुकी है।

ED ने आम लोगों से चेतावनी दी है कि वे किसी भी ऑनलाइन सट्टेबाजी या जुआ से दूर रहें और संदिग्ध लेनदेन की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या ईडी को दें।

Related Articles

Back to top button