छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : जमीन खरीदी बिक्री और शेयर मार्केट में रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफतार

आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर की जा रही है गहन पूछताछ

जांजगीर-चांपा / शिवरीनारायण पुलिस ने जमीन खरीदी बिक्री और शेयर मार्केट में रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ो की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफतार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजेश कुमार साहू निवासी बिलारी शिवरीनारायण ने 14 नवंबर 2025 को थाना रिपोर्ट दर्ज कराया था कि भूपेंद्र साहू निवासी बिलारी द्वारा दो-ढाई साल पहले वर्ष 2023 में बताया कि जमीन की खरीदी विक्री काम चालू किया हूं. तथा मेरा बेटा हिरेन्द्र शेयर मार्केट में काम कर रहा है जिससे अच्छा मुनाफा हो रहा है, उसमे पैसा लगाओगे तो 25 माह में ढाई गुना रकम ब्याज सहित डबल वापस हो जायेगा. तथा बार-बार जिद करने पर प्रार्थी द्वारा दिनांक 30.11.2023 से 25.08.2024 तक कुल 01 करोड, 88 लाख रूपये जमा किया है। उक्त रकम को छलपूर्वक धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध पंजीबध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्ग दर्शन में तथा एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के नेतृत्व में मुखबिर कि सूचना पर थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू एवं हिरेंद्र कुमार साहू को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

1. भूपेंद्र कुमार साहू पिता ईश्वर लाल साहू उम्र 48 साल
2. हिरेंद्र कुमार साहू पिता भूपेंद्र कुमार साहू उम्र 21 साल दोनो निवासी बिलारी थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा

Related Articles

Back to top button