
आरोपियों के कब्जे से ₹11,680 नगद और ताश की गड्डी जब्त
जांजगीर-चांपा / पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में जुआ, सट्टा खिलाने और खेलने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना बलौदा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बलौदा बेड़ा चौक में दबिश देकर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
रेड के दौरान पुलिस ने मौके से ₹11,680 नगद राशि और ताश की पत्तियां जब्त की हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार जुआरियों के नाम
- सतीष कुमार कुर्रे (26 वर्ष)
- अब्बू कमार खांडे (27 वर्ष)
- कादर खान (35 वर्ष)
- आसिफ मोहम्मद (24 वर्ष)
- राजेश सोनी (24 वर्ष)
(सभी निवासी बलौदा)





