
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा / जांजगीर पुलिस ने 40 पाव देशी प्लेन अवैध शराब के साथ बिक्री करने के लिए परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना जांजगीर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मोटर सायकल में एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर ग्राम खोखरा के पास है। सूचना पर थाना जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया, मौके पर टारजन कश्यप 25 साल निवासी कूटरा थाना पामगढ़ को पकड़ा जिसके कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब किमती 3,200/रू साथ ही परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद किया।
आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 229/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।