
चोरी की प्लेटिना बेचने निकला आरोपी, पुलिस ने दबोचा
जांजगीर-चांपा / थाना बलौदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी अभिषेक कुमार भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की बजाज प्लेटिना बरामद की गई। आरोपी बाइक बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे बलौदा बंधवा तालाब के पास धर दबोचा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी मोहम्मद जाबीर, निवासी बलौदा ने दिनांक 03 दिसंबर 2025 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 02 दिसंबर को अपनी बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (CG-11-BQ-3169), कीमत लगभग ₹60,000 को घर के सामने खड़ी कर सो गया था।
रात लगभग 3:00 बजे पड़ोसी शंकरलाल साहू ने सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल लेकर जा रहा है। प्रार्थी बाहर आया तो मोटरसाइकिल गायब थी। आसपास तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला, जिस पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 463/25, धारा 379 भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बलौदा बंधवा तालाब के पास संदिग्ध युवक को रोका।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम अभिषेक कुमार भारद्वाज उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बिरगहनी-ब, बताया। मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर वह प्रस्तुत नहीं कर पाया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने रात में सगाई मंदिर, बलौदा के पास से मोटरसाइकिल चोरी की थी। आरोपी के कब्जे से चोरी की बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल बरामद किया गया। आरोपी के बयान और सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।





