छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS: शराब के नशे में जानबूझकर एक्सीडेंट करने वाला कार चालक गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

Breaking News

जांजगीर-चांपा / जिले में शराब के नशे में वाहन चलाकर जानलेवा सड़क हादसा करने वाले कार चालक के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार सहित शराब की बोतलें भी जब्त की हैं।

घटना का विवरण

दिनांक 04 जनवरी 2026 की रात करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि भाटापारा केरा रोड, कब्रिस्तान के सामने आम सड़क पर एक तेज रफ्तार कार ने पैदल यात्री और ऑटो को टक्कर मार दी है।

पुलिस जांच में सामने आया कि ब्रेजा कार क्रमांक CG29 F 3765 का चालक अमन गोयल शराब के नशे में धुत होकर नया बस स्टैंड जांजगीर से कचहरी चौक की ओर अत्यधिक तेज गति से वाहन चला रहा था। इसी दौरान उसने सड़क किनारे अपनी साइड में पैदल चल रहे नारायण सोनवान को टक्कर मार दी और कुछ दूरी आगे चल रहे एक ऑटो को भी जोरदार टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में पैदल यात्री और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पैदल यात्री नारायण सोनवान की मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी चालक को मौके से पकड़ लिया। आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने पर उसके अत्यधिक शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगिता खापरडे को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, कार में रखी शराब की बोतलें एवं अन्य सामग्री जब्त की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शराब के नशे में जानबूझकर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

अमन गोयल
पिता – धनकृष्णो गोयल,
उम्र – 27 वर्ष,
निवासी – M-88, ओल्ड माइंस, भटगांव, जिला सूरजपुर

Related Articles

Back to top button