Crime

JANJGIR CHAMPA NEWS : CCI कंपनी के सुरक्षागार्ड से शराब पीने के लिये पैसे की मांग करते हुए जानलेवा करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / अकलतरा पुलिस ने सीसीआई (CCI) कंपनी के सुरक्षागार्ड से शराब पीने के लिये पैसे की मांग करते हुए घातक हथियार से जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का गैती, लोहे का फावड़ा, लोहे का सरिया, एंव बास का डंडा बरामद किया है।

IMG 20240517 WA0196 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी बलवंत सिह चंदेल पिता स्व.मोती सिह चंदेल ने अकलतरा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि CCI कंपनी अकलतरा में गार्ड की नौकरी करता है। दिनांक 26/04/2024 को बलवंत सिंह की ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक थी। तभी रात करीबन 10:30 बजे कुछ अज्ञात 08-10 व्यक्ति CCI कुंवारी गेट के पास पानी के लिए लगे लोहे के पाईप को खोदकर निकाल रहे थे तब सुरक्षागार्ड बलवंत सिंह एवं अन्य गार्डो मिलकर उन्हे आवाज देकर रोकने की कोशिश किये तब वे लोग आवाज सुनकर वहां से भाग गये।

कुछ समय बाद करीबन रात 11 बजे बलवंत सिंह अपने अन्य साथियों के साथ आल्हा पेट्रोल पंप के पास CCI माइंस एरिया चेक करने गये थे चेक कर जैसे ही वापस आ रहे थे उसी समय आल्हा पेट्रोल पंप के सामने तरौद चौक तरफ से दो कार में वही अज्ञात 08 से 10 व्यक्ति वापस आये और तुम लोग CCI के गार्ड हो पूछे तब प्रार्थी बलवंत सिंह के हां बोलने पर वो लोग सुरक्षागार्डो को गंदी-गंदी गाली देते हुए CCI एरिया में आने-जाने से रोकते हो कहकर हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किये। मारपीट से प्रार्थी बलवंत सिंह व अन्य 04 सुरक्षागार्डों को चोटे आयी है। रिपोर्ट पर अज्ञात 08-10 व्यक्तियों के विरूद्व अपराध क्रमांक 215/ 2024 धारा 147,149,294,506,323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना मे लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली की घटना के दिन आरोपी को मनोज टण्डन निवासी मुरलीडीह के सफेद रंग के कार मे घुमते देखा गया था। जिसके बाद पुलिस (01) राजेश रात्रे (32) निवासी मुरलीडीह थाना मुलमुला

(02) मना कुमार जोगी (37) वर्ष निवासी मुरलीडीह थाना मुलमुला

(03) सूरज कुर्रे (28) निवासी मुरलीडीह थाना मुलमुला

(04) नितेश पंडित (20) निवासी मुरलीडीह थाना मुलमुला

(05) राकेश कुमार मनहर (29) निवासी लिमतरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर

(06) एक विधि से संघर्ष बालक, को संदेह के आधार पर हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 26/04/2024 के रात करीब 10.30 बजे CCI अकलतरा के माईंस क्षेत्र मे CCI अकलतरा का लोहे का पाइप चोरी करने के नियत से अपने पास रखे गैती फावडा से सभी लोग मिलकर निकाल रहे थे। तभी वहां के गार्ड द्वारा चिल्लाने और टार्च की रोशनी दिखाने से पहचान लेने के डर से पाइप को वही छोड़कर गैती फावड़ा लेकर भाग गये थे।

भागते समय सभी आरोपी एक राय होकर CCI मे काम करने वाले सुरक्षागार्ड से शराब पीने के लिये पैसे की मांग करते हुये अपने-अपने पास रखे गैती, लोहे का फावड़ा, लोहे का सरिया, एंव बास के डंडे से मारपीट किया सुरक्षागार्ड को मर गया है। समझकर वहा से भाग गए। आरोपियो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें