जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA NEWS : मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिक एवं उनके प्रथम दो आश्रित संतानों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना संचालित है। जिसके अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके आश्रित संतानों को उनके शैक्षणिक योग्यता अनुरूप पीएससी, व्यापम, एसएससी, बैंकिंग, रेल्वे पुलिस भर्ती परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए 4 माह से अधिकतम 10 माह तक निःशुल्क कोचिंग प्रदान किया जाएगा।

images 2024 03 04T122457.881 Console Crptech

श्रम पदाधिकारी घनश्याम पाणिग्रही ने बताया कि इस योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को मंडल द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु चयनित कोचिंग संस्थानों के माध्यम से कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसमें मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा दैनिक लाइव क्लासेस के साथ साथ रिकार्डेड विडियो एवं आवेदित परीक्षा के पाठ्यक्रम अनुरूप अध्ययन सामग्री की हार्ड कॉपी तथा सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस योजना में शंका समाधान मासिक शंका समाधान कक्षाओ के साथ ही दिन में 16 घंटे कॉल सेंटर (समाधान हेतु) की सुविधा उपलब्ध होगी। योजना के तहत् आवेदन केवल ऑनलाईन के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला श्रमपदाधिकारी कार्यालय जांजगीर चांपा में संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें