छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : कलेक्टर ने स्कूलों के निरीक्षण के लिए जारी किया आदेश, अधिकारी स्कूल पहुंचकर शिक्षा एवं अध्यापन की गुणवत्ता सहित स्कूल व विद्यार्थियों की समस्या का करेंगे निराकरण

अधिकारियों को समय सीमा की बैठक में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में जिले के शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु उत्कृष्ट जांजगीर अभियान-2 चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्दों के निरीक्षण के लिए एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के जिला व विकासखंड स्तरीय अधिकारी को निरीक्षण करने हेतु आदेश जारी किया गया है।

कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सप्ताह में कम से कम 03 शासकीय प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों एवं 02 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के साथ-साथ स्कूल एवं विद्यार्थियों से संबंधित समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों प्रति सप्ताह 10 शासकिय विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों प्रति सप्ताह 10 शासकिय विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सर्व संकुल प्रभारी प्राचार्य व सर्व संकुल शैक्षिक समन्वयक अपने समस्त संकुल क्षेत्र के समस्त विद्यालयों का प्रति सप्ताह निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रति सप्ताह समय-सीमा की बैठक में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान दैनिक उपस्थिति, कक्षा प्रबंधन, पाठ्यक्रम का पालन, पीटीएम का आयोजन, विनोबा एप्प में प्रविष्टि सहित अन्य गतिविधियों का अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button