जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA NEWS : नवीन चिकित्सा महाविद्यालय जांजगीर में संचालित करने के लिए बैठक आयोजित

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / कलेक्टर आकाश छिकारा की अध्यक्षता में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय जांजगीर में संचालित करने के संबंध में आवश्यक तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय, प्रारंभ करने हेतु लाईवलीवुड कॉलेज जांजगीर को चिन्हांकित किया गया तथा नवीन चिकित्सा महाविद्यालय, में अतिरिक्त बेड हेतु शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जांजगीर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामगढ़ को चिन्हांकित किया गया। नवीन चिकित्सा महाविद्यालय की आवश्यक तैयारी एवं प्रारंभ करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए गए।

IMG 20240328 WA0152 Console Crptech

बैठक में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया, संयुक्त कलेक्टर ममता यादव, प्राध्यापक शिशु रोग डॉ. राकेश नहरेल छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर एवं नोडल अधिकारी नवीन चिकित्सा महाविद्यालय जांजगीर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. ए.के. जगत सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें