JANJGIR CHAMPA NEWS : हत्या के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

Crime
जांजगीर चांपा / जिले के चांपा शहर में युवक की हत्या के मामले में 2 नाबालिग सहित 8 आरोपियों को पकड़ने में चांपा पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चांपा थाना क्षेत्र के ज्ञान गंगा स्कूल के पास भैंसा बाजार चांपा के पास एक शादी समारोह में बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 16 फरवरी 2025 को हुई जब मोहन केवट की शादी के दौरान बारात में आए लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मनोज उर्फ गोलू मांझी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रामधन पटेल और साहिल पटेल पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में रामधन पटेल और साहिल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय जांजगीर में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां रामधन पटेल (24 साल) की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांजगीर चांपा एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में तत्काल आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया। गठित टीमों के द्वारा एएसपी उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदूमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी 01. लेढू उर्फ श्रवण यादव 02. दिगम्बर बरेठ, 03. मनोज उर्फ गोलू मांझी, 04. सागर यादव, 05. चंद्रकांत पटेल,06. चंद्रप्रकाश यादव को पकड़कर हिरासत में लिया. पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा प्रकरण में शामिल 02 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।
प्रकरण की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए घटना स्थल के आस पास के मोहल्ले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। साथ ही असामाजिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही चल रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01. लेढू उर्फ श्रवण यादव पिता स्व. विजय कुमार यादव (18 साल 04 माह) निवासी वार्ड नं 04 धोबीपारा चांपा
02. दिगम्बर बरेठ पिता देव देव नारायण (20 साल) निवासी धोबी पारा चांपा
03. मनोज उर्फ गोलू मांझी पिता फिरंगी माझी (23 साल) निवासी धोबीपारा चांपा
04. सागर यादव पिता गणेश राम (19 साल) निवासी भैसा बाजार चांपा
05. चंद्रकांत पटेल पिता संतोष पटेल (20 साल) निवासी मांझीपारा चांपा
06. चंद्रप्रकाश यादव पिता पवन यादव उम्र 22 साल निवासी धोबीपारा चांपा