JANJGIR CHAMPA NEWS : पुलिस अधीक्षक का सख्त आदेश — सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

पुलिसकर्मियों को भी अब ट्रैफिक नियम का पालन करना होगा
जांजगीर-चांपा / जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक अहम आदेश जारी किया गया है। आदेश में सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे दो-पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान या यात्रा के समय हेलमेट नहीं पहन रहे हैं, जिससे सुरक्षा को गंभीर खतरा होता है। इसलिए अब 1 नवम्बर 2025 से हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनना जरूरी होगा।
आदेश के अनुसार, यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाते हुए पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने स्पष्ट किया कि 10 नवंबर के बाद आम नागरिकों के लिए भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ वाहन जब्त भी किया जा सकता है। उन्होंने अपील की है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित यात्रा करें और जिम्मेदार नागरिक बनें।
आदेश का उद्देश्य
पुलिस कर्मियों की सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और जनता के बीच ट्रैफिक नियमों के पालन का सकारात्मक संदेश देना।

- 1 नवंबर 2025 से सभी पुलिसकर्मी हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाएं।
- बिना हेलमेट पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
- आदेश का पालन सभी थानों, चौकियों और यातायात शाखा में अनिवार्य है।





