JANJGIR CHAMPA NEWS : IPL क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh
जांजगीर-चांपा / IPL क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले फरार आरोपी को थाना जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण के 03 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिले में जुआ सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं सीएसपी जांजगीर कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 01 जून को थाना जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी सुजल उर्फ अनुराग शर्मा निवासी राम मंदिर रोड सक्ती हा.मु. नैला रोड नेताजी चौक जांजगीर को आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते पकड़ा था, पूछताछ में विक्कु मित्तल निवासी मारुती विहार चाम्पा और सौरभ अग्रवाल निवासी बुधवारी बाजार सक्ती को भी प्रकरण में शामिल होना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।
प्रकरण में शामिल आरोपी मोहन अग्रवाल निवासी हटरी चौक सक्ती जो घटना दिनांक से फरार था। जिसको मुखबिर की सूचना से पकड़ा, पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।