छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : अंतरजिला के तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, चार मोटरसाइकिल बरामद

जांजगीर-चांपा / जिले की पुलिस ने बिलासपुर व जांजगीर-चांपा जिले में लगातार लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन अंतरजिला शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। साइबर टीम और थाना अकलतरा की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों से चार मोटरसाइकिल, एक कैची और घटना में प्रयुक्त काला स्कार्फ जप्त किया गया है।

IMG 20250930 WA0379 scaled Console Crptech

पुलिस के अनुसार आरोपी रात के अंधेरे में राहगीरों को रोककर कैची और चाकू की नोक पर लूटपाट करते थे। आरोपियों पर पहले भी बिलासपुर जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

वारदात का खुलासा

22 सितंबर की रात प्रार्थी संतोष यादव और संजय साहू हमसफर ढाबा से लौट रहे थे। तभी तरौद चौक के पास तीन अज्ञात लुटेरों ने रास्ता रोककर ₹1000 नकदी और सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (CG11 BP 7678) लूट ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।

CCTV फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने न केवल अकलतरा की घटना स्वीकार की बल्कि थाना सकरी (मोटरसाइकिल CG 10AV 7747 की लूट) और थाना मस्तूरी (मोटरसाइकिल CG 10BT 4312 की लूट) में भी शामिल होने का खुलासा किया।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। सभी आरोपी आदतन अपराधी बताए जा रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपी

1. भीम पासी (21 वर्ष) पिता दूधनाथ, निवासी महमन लाल खदान, बिलासपुर

2. चंदन सिंह चौहान (18 वर्ष) पिता वीरेंद्र सिंह चौहान, निवासी महमन लाल खदान, बिलासपुर

3. विकास पासी (22 वर्ष) पिता मुकेश पासी, निवासी महमन लाल खदान, बिलासपुर

Related Articles

Back to top button