जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की “परीक्षा पे चर्चा” स्कूली बच्चों को दिए तनाव मुक्त परीक्षा दिलाने के टिप्स

Janjgir champa

जांजगीर-चांपा / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूली बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने एवं विद्यार्थियों में तत्संबंधी तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से सीधा संवाद कर उन्हें परीक्षा को एक उत्सव की तरह मनाने तनावमुक्त एवं उत्साह के साथ दिलाने के टिप्स दिए।IMG 20240129 WA0015 Console Crptechप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऑनलाइन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का जिला पंचायत के ऑडिटोरियम में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके आलावा जिले के विभिन्न स्कूलों में भी प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन किया।

जिला पंचायत ऑडिटोरियम में कलेक्टर आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर गुड्डू लाल जगत, जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा, डीएमसी आर के तिवारी, यूनिसेफ कॉर्डिनेटर दिव्या राजपूत सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। IMG 20240129 WA0014 Console Crptechप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां जीवन में प्रेरणा का काम करती हैं। लेकिन प्रतिस्पर्धा स्वस्थ होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को दूसरों से प्रतिस्पर्धा करने के बजाय खुद से प्रतिस्पर्धा करने को कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर जीवन में कोई चुनौती न हो तो जीवन प्रेरणाहीन और हतोत्साहित करने वाला बन जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ अभिभावक अपने विजिटिंग कार्ड के रूप में अपने बच्चों के साथ रिपोर्ट कार्ड की तरह व्यवहार करते हैं। यह अच्छी बात नहीं है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें