JANJGIR CHAMPA : ज्ञानोदय विद्यालय जांजगीर में प्रभु श्री राम पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित
Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा / ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में प्रभु श्री जी पर केंद्रित राम भजन, कीर्तन, नृत्य – नाटिका व झांकी का आयोजन किया गया। राम लला प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है पूरा देश राम भक्ति में डूबता जा रहा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए जहां एक ओर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, तो दूसरी ओर पूरा देश इस आयोजन की तैयारी में जुटा हुआ है।
इसी कड़ी में प्रभु श्रीराम के ननिहाल कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ज्ञानोदय उत्तर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में एक दिवसीय श्री राम-भजन, कीर्तन, नृत्य नाटिका व झांकी का आयोजन किया गया।आयोजन में विद्यालय के कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु श्री राम जी की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुरेश यादव ने कार्यक्रम में शामिल हुए छात्रों व परिजनों को संबोधित करते हुए श्री राम के आदर्श व चरित्र को जीवन में उतारने का आग्रह करते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
भजन गीत व नृत्य से पूरे विद्यालय में राम मय माहौल बना रहा। आर्केस्ट्रा में गायक के रूप में जाने-माने गायक दुर्गा प्रसाद राठौर, मूलचंद साव, मोहन, कुमारी धारणा राठौर ने अपने गायन से पूरे विद्यालय को राममय कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चे प्रभु श्री राम, माता सीता ,लक्ष्मण, हनुमान, आदि के वेश धारण किए हुए नजर आए और सभी ने बारी-बारी से अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने पीले रंग के वस्त्र धारण किए हुए थे, जो काफी मनमोहक दृश्य था।कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं,उपस्थित जन समुदाय द्वारा राम-भजन पर प्रस्तुत आकर्षक नृत्य अत्यंत ही मनमोहक लग रहा था।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय से शैलेंद्री बरेठ, मनहरण सूर्या, सुभाष खूंटे, दामिनी कश्यप, विनोद बरेठ, मूलचंद कौशिक, प्रिया कोसरे, सविता यादव, पुष्पेंद्र राजनाथ, विजेयता चौहान, प्रतिभा यादव, संजू पटेल, गजपाल यादव, मीना यादव, सुमन यादव, शकुंतला बरेठ, सपना श्रीवास,काजल, मधु यादव, शांतिका राठौर, उमा श्रीवास, प्रशांत, दीपक कश्यप आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं ने अपना सहयोग प्रदान किया।