
191 शहीदों के नाम से गूंजा मैदान, जांजगीर-चांपा पुलिस ने दी श्रद्धांजलि
जांजगीर-चांपा / कर्तव्य के बलिबेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर पुलिस जवानों की शहादत को नमन करते हुए आज दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को पुलिस लाइन खोखरा भांठा जांजगीर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।
संपूर्ण भारत वर्ष में 21 अक्टूबर को उन वीर सपूतों के स्मरण में यह दिवस मनाया जाता है जिन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। ज्ञात हो कि वर्ष 1959 में भारत-चीन सीमा पर सीआरपीएफ के 10 अधिकारी एवं जवानों ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। कार्यक्रम में जिला जांजगीर-चांपा एवं शक्ति के शहीद परिवार भी शामिल हुए।
पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन पुलिस लाइन खोखरा भांठा जांजगीर में किया गया, जिसमें पुलिस जवानों के प्लाटूनों ने संयुक्त रूप से परेड में भाग लेकर शहीदों को सलामी दी तथा शोक शस्त्र और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का नेतृत्व प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह चंदेल (11वीं वाहिनी छ.स.बल पुटपुरा जांजगीर) ने किया।
श्रद्धांजलि एवं सम्मान
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक जांजगीर विजय कुमार पांडे (IPS) ने वर्षभर में शहीद हुए 191 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए। इसके उपरांत शहीदों की सूची शहीद स्मारक में रखी गई।
जिले के शहीद पुलिसकर्मियों —
प्रार. रामशंकर पांडे, आरक्षक रामकुमार कश्यप, प्रधान आरक्षक ललित खरसन, उपनिरीक्षक लोकेश टंडन, आरक्षक समय लाल कश्यप, उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप सिंह, सहित जिला शक्ति के शहीद उपनिरीक्षक दीपक भारद्वाज, आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक मनोहर लाल चंद्रा, आरक्षक मनोज कुमार बरेठ, एवं आरक्षक कमलेश कुमार साहू के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक ब्यास कश्यप, अंबेश जांगड़े (जिला अध्यक्ष भाजपा), रमेश पैगवार (अध्यक्ष, कांग्रेस कार्यकारिणी समिति), सेनानी 11वीं वाहिनी छ.स.बल पुटपुरा विमल सिंह बैस, अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, अति. पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार, अति. पुलिस अधीक्षक (सक्ती) हरीश यादव, डीएसपी कविता ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय विजय पैकरा, सीएसपी योगिता बाली खापर्डे, जिला सेनानी योगिता साहू, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी तथा अन्य थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।