CHHATTISGARH ACB-EOW RAID : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में ACB-EOW की कार्रवाई, रायपुर समेत इन शहरों में छापेमारी

Bharatmala Project Scam
रायपुर / छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट में सामने आए मुआवजा घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में करीब 17 से 20 अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जांच के घेरे में आए अधिकारियों में एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक शामिल हैं। रायपुर में तत्कालीन SDM निर्भय साहू और तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के निवास पर दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
मामले में सेज बहार कॉलोनी स्थित एक अन्य राजस्व अधिकारी के घर भी सुबह 6 बजे से जांच चल रही है, जहां टीम को ज्वेलरी, नकद राशि और जमीन से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। वहीं बिलासपुर में अतिरिक्त तहसीलदार लखेश्वर राम के निवास पर भी जांच की जा रही है, जिसमें छह से अधिक अधिकारी शामिल हैं। इस दौरान उनके परिजनों ने विरोध भी जताया।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई नया रायपुर, अभनपुर, दुर्ग-भिलाई सहित प्रदेश के कई जिलों में एक साथ की गई।