छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : नहरिया बाबा मंदिर में चोरी, तीन दान पेटी ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जांजगीर चांपा जिले के प्रसिद्ध नहरिया बाबा मंदिर में चोरी की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि मंदिर से करीब 2 लाख रुपये की चोरी हुई है। CCTV कैमरे में तीन चोर नजर आ रहे हैं। एसपी विवेक शुक्ला ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए।

मिली जानकारी अनुसार, शनिवार की देर रात प्रसिद्ध नहरिया बाबा मंदिर में चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना व नैला चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ कर CCTV का फुटेज खंगाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि नहरिया बाबा मंदिर का दान पेटी दो माह से नहीं खुला था, जिसके कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2 लाख करीब दान पेटी के और पुजारियों के 30 हजार करीब नगद की चोरी हुई है। मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए 8 CCTV कैमरा लगे है, जिसमें रेनकोट पहने 3 आरोपियों की गतिविधि रिकार्ड हो गई है। वहीं दान पेटी पर नजर रखने के लिए लगाय गए कैमरा को आरोपी ने गमछे से ढक दिया है। मामले में पुलिस CCTV कैमरे के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें