
CRIME NEWS
एक शख्स ने चिकन फ्राई खरीदने के लिए पत्नी से पैसे मांगे जब पत्नी ने पैसे नहीं दिया तो इसको लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में पत्नी के गले में कैंची घोंप दी. उसकी पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से दर्जी है।
पूरा मामला यूपी के गाजियाबाद का है। मिली जानकारी के अनुसार लोनी थाने की प्रेम नगर कॉलोनी में एक महिला की कैंची गले में घोंपकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। लोनी में पेशे से दर्जी एक व्यक्ति ने चिकन फ्राई खरीदने के लिए पैसे न देने को लेकर हुई बहस के बाद अपनी पत्नी की गर्दन में कैंची घोंपकर उसकी निर्मम हत्या कर दी प्रेम नगर कॉलोनी के शाहिद हुसैन को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।