छत्तीसगढ़
KORBA NEWS : जंगल में मिली पति-पत्नी की लाश, 15 दिन से थे लापता, इलाके में सनसनी
Chhattisgarh
कोरबा / जिले के जंगल में पति-पत्नी की सड़ी गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों की पहचान आनंदकुंवर अगरिया (55 साल) और पति चरण साय अगरिया (65 साल) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है, यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरुमुडा का है।
बताया जा रहा कि लाश 15 दिन पुरानी है, मृतक पति-पत्नी ग्राम पंचायत तिलईडांड़ के पंडरीपानी कोरबा के निवासी हैं। दोनों दशगात्र में शामिल होने ग्राम घरीपखना आए थे। मौके पर कोरबा एडिशनल एसपी, कटघोरा थाना प्रभारी व फोरेंसिक की टीम पहुंची है। पति-पत्नी की मौत कैसे हुई, हत्या या आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।