Accident

भागलपुर में बड़ा हादसा, 5 कावड़ियों की मौत

दर्दनाक हादसा

भागलपुर / बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शाहकुंड से सुल्तानगंज के बीच रविवार की रात कांवरियों से भरी एक पिकअप वैन पानी में पलट गई जिसमें 5 कांवरियों की मौत हो गई। रात 12.50 बजे तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं। सभी कांवरिया शाहकुंड से महतो थान के रास्ते सुल्तानगंज जा रहे थे। महतो थान के पास ही यह हादसा हुआ है। घायल कांवरियों को रात के लगभग सवा बारह बजे शाहकुंड पीएचसी लाया गया। इसमें से एक की मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर शाहकुंड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है।

शाहकुंड से महतो थान के रास्ते सुल्तानगंज जाने वाली सड़क संकरी है और कई जगहों पर अभी लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क के दोनों तरफ पानी भरा हुआ है। घायल कांवरियों के अनुसार पिकअप गाड़ी पर छोटा डीजे सेट था और वे लोग पूरे साजो-सामान के साथ गंगा स्नान करने सुल्तानगंज जा रहे थे। धमना नदी के पुल के पास यह घटना हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी डीजे गाड़ी से सुल्तानगंज गंगा स्नान करने जा रहे थे। सुल्तानगंज में गंगा स्नान करने के बाद सभी जेठौरनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए रवाना होने वाले थे। सोमवारी को जल चढ़ाने की योजना था। इसलिए रविवार को देर रात घर से सुल्तानगंज के लिए निकले थे।

Related Articles

Back to top button