Accident

MANDSAUR ROAD ACCIDENT : बाइक को टक्कर मारकर कुए में गिरी कार, 6 लोगों की मौत की खबर

मंदसौर / मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक कार, बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर गहरे कुएं में गिर गई। कुएं में गिरी कार को बचाने के लिए गए एक शख्स की मौत हो गई है। अब क्रेन मंगवाकर कुएं में गिरी कार और उसमें फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया गया की बचाव कार्य के बाद 4 लोगों को अस्पताल भेजा जा चुका है। कार में सात से अधिक लोग सवार थे. कार काचरिया चौपाटी से गुजर रही थी, तभी एक बाइक से टकरा गई। इस टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। घटना के बाद एक शख्स ने कार में सवार लोगों को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य अभियान चलाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी और एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है। जिला अस्पताल से अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर भी घटनास्थल पर भेजे गए हैं, ताकि कुएं के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए आसपास के इलाकों से अतिरिक्त बल बुलाया है।

मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि “मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल 6 लोग की मौत की पुष्टि की गई है। जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए जा रहे हैं।” मृतकों के परिजनों से भी संपर्क हो गया है और उन्हें भी घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं, इस घटना में घायल हुए 4 लोगों को जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें