देश

LOC पर पाकिस्तान ने रात भर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब

India Pakistan Cross-Border Firing

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तीन दिन बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर उकसावे वाली हरकत की. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान सेना ने कई चौकियों से पूरी रात छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसे हाल के दिनों में एक असामान्य घटना बताया गया है. भारतीय सेना ने भी इस पर सख्त जवाबी कार्रवाई की है।

इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ही हाई अलर्ट पर हैं. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की तलाश में बड़े पैमाने पर अभियान चला रही हैं. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कई जगह मुठभेड़ें भी हुई हैं।

भारत ने दिया करारा जवाब
मिली जानकारी के मुताबिक, नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से कई चौकियों से पूरी रात गोलीबारी की गई। सेना के एक अधिकारी ने बताया, “पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की. हमारे सैनिकों ने जवाब दिया. विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। कोई हताहत नहीं हुआ है।” भारतीय पक्ष की ओर से किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

इस ताजा गोलीबारी की घटना उस समय हुई है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पहले ही माहौल तनावपूर्ण है। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जिसके बाद भारत में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

बांदीपोरा में मुठभेड़, एक आतंकी घायल
इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। सूत्रों के अनुसार, एक भाग रहा आतंकी घायल हुआ है। वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के दो सुरक्षाकर्मी भी इस मुठभेड़ में जख्मी हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि बाजीपोरा इलाके के जंगलों में आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया, जो बाद में मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने हमले में शामिल पांच से छह आतंकियों की तलाश में व्यापक अभियान शुरू किया है। इस सिलसिले में तीन संदिग्धों की तस्वीरें जारी की गई हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें